News Website Headers

तालुकास्तरीय बास्केटबॉल स्पर्धा में विद्या भवन क्र. 2 की विजयश्री

खेल अन्य खेल

Posted by admin on 2025-09-24 18:26:11

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Views 51


तालुकास्तरीय बास्केटबॉल स्पर्धा में विद्या भवन क्र. 2 की विजयश्री

जिलास्तरीय स्पर्धा के लिए घाटकोपर की टीम का चयन

घाटकोपर । मुंबई जिला खेल अधिकारी कार्यालय, मुंबई उपनगर की ओर से आयोजित 14 वर्ष से कम उम्र के लड़कों की तालुकास्तरीय बास्केटबॉल स्पर्धा रविवार (21 सितंबर 2025) को फातिमा हाईस्कूल, विद्याविहार में उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। इस स्पर्धा में कुल 40 टीमों ने भाग लिया।

कांटे की टक्कर वाले अंतिम मैच में घाटकोपर के विद्या भवन हाईस्कूल क्र. 2 की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गौशाला मनपा स्कूल, मुलुंड की टीम को मात्र 2 अंकों (14-12) से हराकर स्पर्धा का विजेता पद हासिल किया। इस जीत के बाद विद्या भवन क्र. 2 की लड़कों की टीम का जिलास्तरीय स्पर्धा के लिए चयन हो गया है।

टीम की इस सफलता पर खिलाड़ियों सहित कोच सोनू झोरे और सहायक कोच ओमकार गुप्ता की सभी स्तरों से सराहना हो रही है। संस्था के कार्याध्यक्ष राजेंद्र बोहाडे, मुख्याध्यापक सुनील पाटील, खेल शिक्षिका अस्मिता चौधरी, कोच सोनेश झोरे तथा सभी पदाधिकारी, शिक्षकगण और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने टीम का हार्दिक अभिनंदन किया है एवं आगामी जिलास्तरीय स्पर्धा के लिए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।


Search
Recent News
Most Popular News
Leave a Comment:

You must Login to post a comment.

No comments yet. Be the first to comment!