News Website Headers

बाढ़ के पानी में तैरती रही मां की लाश, पांच साल का मासूम बार-बार मां को पुकारता रहा

राज्य पंजाब

Posted by admin on 2025-09-08 16:56:52

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Views 2246


बाढ़ के पानी में तैरती रही मां की लाश, पांच साल का मासूम बार-बार मां को पुकारता रहा

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, यूजर्स की आंखों से छलके आंसू

पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाके से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने हर किसी के दिल को झकझोर दिया है। बाढ़ की विभीषिका में जहां घर उजड़े, खेत डूबे और जान-माल का भारी नुकसान हुआ, वहीं एक मासूम की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक पांच साल का बच्चा पानी के बीच खड़ा अपनी मां की लाश को बार-बार पुकारता दिखाई देता है। यह दृश्य इतना हृदयविदारक है कि जिसने भी देखा, उसकी आंखें नम हो गईं और दिल भर आया।

मां को जगाने की कोशिश करता मासूम

वीडियो में मासूम बच्चा पानी में खड़ा दिखाई देता है, उसके पास ही उसकी मां का शव तैर रहा है। लेकिन उस बच्चे को अभी तक यह अहसास नहीं है कि उसकी मां अब कभी नहीं उठेगी। वह कभी अपनी मां का हाथ पकड़कर खींचता है, तो कभी मासूम आवाज में पुकारता है। मानो उसे लग रहा हो कि मां थक गई है और सो रही है, एक पुकार से जाग जाएगी। मासूम की यह कोशिशें देखकर हर किसी का दिल दहल गया।

https://twitter.com/rajgarh_mamta1/status/1964544590410895529

https://x.com/rajgarh_mamta1/status/1964544590410895529


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस दर्दनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @Tuwit_Tiger नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। देखते ही देखते वीडियो लाखों लोगों तक पहुंच गया। हजारों लोगों ने इसे शेयर किया और लाखों ने देखा। वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भावुक हो उठे और अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे।


यूजर्स हुए भावुक, छलके आंसू

वीडियो के सामने आते ही यूजर्स की आंखों से आंसू छलक पड़े। एक यूजर ने लिखा, “इस नजारे को देखते हुए आंखों से आंसू थम ही नहीं रहे हैं।” वहीं दूसरे ने कहा, “कलेजा फटने को आ रहा है, यह बच्चा जब बड़ा होगा तो इस पल को कभी भूल नहीं पाएगा।” एक और यूजर ने लिखा, “मुझे अपनी मां की याद आ रही है, दिल घबरा रहा है।” कई लोगों ने इस घटना को मानवता के लिए गहरी पीड़ा और बाढ़ पीड़ितों की त्रासदी का प्रतीक बताया।


पंजाब में बाढ़ का कहर

रिपोर्ट्स के अनुसार, पंजाब के कई हिस्से पिछले दिनों आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। भारी बारिश और नदियों के उफान ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सैकड़ों गांवों में पानी भर गया है, हजारों परिवारों को विस्थापित होना पड़ा है। जहां सरकार और प्रशासन राहत कार्यों में जुटे हैं, वहीं कई जगहों पर लोगों को खुद ही अपने हालात से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में यह वीडियो बाढ़ से हुई मानवीय त्रासदी का सबसे दर्दनाक उदाहरण बनकर सामने आया है।


बच्चे की मासूमियत ने किया भावुक

दर्दनाक वीडियो से साफ झलकता है कि मासूम बच्चे को अभी यह समझ ही नहीं आया कि उसकी मां अब हमेशा के लिए उसे छोड़ चुकी है। उसकी मासूमियत और मां को जगाने की कोशिशें देखकर हर किसी का दिल पसीज गया। लोग कह रहे हैं कि यह दृश्य शायद ही कोई कभी भूल पाएगा।


मानवीय संवेदना को झकझोरने वाला दृश्य

बाढ़ का पानी अपने साथ न जाने कितनी कहानियां बहा ले गया, लेकिन यह दृश्य सबसे गहरे जख्म छोड़ गया है। एक ओर जहां लोग अपनी जिंदगी बचाने की जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं यह मासूम अपने जीवन के सबसे बड़े सहारे को खो बैठा। यह मंजर न केवल बाढ़ की त्रासदी को बयान करता है बल्कि यह भी दिखाता है कि प्राकृतिक आपदाओं का सबसे ज्यादा असर मासूम बच्चों पर पड़ता है।

Search
Recent News
Most Popular News
Leave a Comment:

You must Login to post a comment.

No comments yet. Be the first to comment!