News Website Headers

अर्पिता खान का नया रेस्टोरेंट ‘मर्सी’ बना बॉलीवुड सितारों की नई हॉटस्पॉट

मनोरंजन बाॅलीवुड

Posted by admin on 2025-11-01 18:17:39

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Views 32


अर्पिता खान का नया रेस्टोरेंट ‘मर्सी’ बना बॉलीवुड सितारों की नई हॉटस्पॉट

अर्पिता खान का नया रेस्टोरेंट ‘मर्सी’ बना बॉलीवुड सितारों की नई हॉटस्पॉट
मुंबई। सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा का नया रेस्टोरेंट ‘मर्सी (Merci)’ इन दिनों मुंबई के सोशल सर्कल में चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है। सांताक्रूज़ के पॉश इलाके में स्थित यह शानदार रेस्टोरेंट खुलने के कुछ ही महीनों में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का पसंदीदा ठिकाना बन गया है।

करीब 9,000 वर्ग फुट में फैला ‘मर्सी’ अपने लक्ज़री माहौल, यूरोपीय अंदाज और उम्दा स्वाद के लिए मशहूर हो चुका है। यहां का हर कोना सलीकेदार इंटीरियर और आधुनिक आर्टवर्क से सजा है, जो इसे मुंबई के अन्य हाई-एंड रेस्टोरेंट्स से अलग बनाता है। फ्रेंच शब्द ‘मर्सी’ का अर्थ ‘धन्यवाद’ है, और यह नाम अपने मायने के अनुरूप ही गर्मजोशी और बेहतरीन आतिथ्य का अनुभव कराता है।

अर्पिता खान ने इस रेस्टोरेंट की स्थापना केतुल और गौरव पारिख, साथ ही रिचबॉयज़ हॉस्पिटैलिटी और रिचबॉयज़ एंटरटेनमेंट के अनुज और विक्की चुघ के सहयोग से की है। इस साझेदारी ने मुंबई की फूड और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री में एक नया अध्याय जोड़ दिया है।

रेस्टोरेंट के मेन्यू में मौजूद डिशेज़ न केवल स्वाद बल्कि कीमतों के लिहाज से भी सुर्खियों में हैं। यहां का स्पेशल नॉनवेज प्लेटर लगभग 10 हजार रुपये का है, जबकि प्रीमियम पास्ता की कीमत 8,500 रुपये तक जाती है। वहीं, कुछ खास मौकों पर परोसी जाने वाली शैम्पन की बोतलें दो लाख रुपये तक की हैं। ये कीमतें ‘मर्सी’ के लक्ज़री और एक्सक्लूसिव स्तर को बखूबी दर्शाती हैं।

खुलने के बाद से ही रेस्टोरेंट में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। रणबीर कपूर, कटरीना कैफ, करण जौहर, सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारों को यहां अक्सर देखा जाता है। पपराज़ी कैमरे अक्सर ‘मर्सी’ के बाहर तैनात रहते हैं, जिससे यह जगह शहर की नई सेलेब्रिटी हॉटस्पॉट बन गई है।

‘मर्सी’ केवल एक रेस्टोरेंट नहीं, बल्कि यह मुंबई के ग्लैमर और क्लास का नया प्रतीक बन चुका है। आलीशान वातावरण, दुर्लभ स्वाद और स्टार-स्टडेड भीड़ के साथ यह स्थान अब शहर के एलीट फूड सर्कल की पहचान बन गया है। कहा जा सकता है कि अर्पिता खान का ‘मर्सी’ मुंबई के रेस्टोरेंट कल्चर को एक नए लक्ज़री आयाम तक ले गया है।

Search
Recent News
Most Popular News
Leave a Comment:

You must Login to post a comment.

No comments yet. Be the first to comment!