News Website Headers

बहराइच में दर्दनाक हादसा: कौड़ियाला नदी में नाव पलटने से 22 लोग लापता, एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना

राज्य उत्तर प्रदेश

Posted by admin on 2025-10-29 21:00:53

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Views 15


बहराइच में दर्दनाक हादसा: कौड़ियाला नदी में नाव पलटने से 22 लोग लापता, एसडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना

बहराइच में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब कतर्नियाघाट के ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में कौड़ियाला नदी में ग्रामीणों से भरी एक नाव पलट गई। इस हादसे में नाव पर सवार 26 लोगों में से 22 लोग अब तक लापता हैं, जबकि चार लोग किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और प्रशासनिक अमला राहत और बचाव कार्य में जुट गया है। शासन ने एसडीआरएफ की टीम को तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है।

घटना बुधवार शाम करीब 6 बजे की बताई जा रही है, जब भरथापुर गांव के ग्रामीण खैरटिया बाजार से रोजमर्रा की खरीददारी करके वापस लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव जैसे ही नदी के बीच में पहुंची, अचानक तेज बहाव के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गई। देखते ही देखते नाव पर सवार लोग पानी में गिर गए और नदी की तेज धार में बहने लगे। ग्रामीणों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन अंधेरा और तेज धारा के कारण उन्हें अधिक सफलता नहीं मिल सकी।

सुरक्षित बाहर निकलने वालों में लक्ष्मी नारायण पुत्र विसेसर, रानी देवी पत्नी रामाधार, ज्योति पुत्री आनंद कुमार और हरिमोहन पुत्र रामकिशोर शामिल हैं। ये सभी ग्रामीण किसी तरह तैरकर किनारे तक पहुंचे और घटना की जानकारी गांव वालों को दी। बताया जा रहा है कि नाव चालक मिहींलाल पुत्र पुत्तीलाल समेत 22 लोग अब तक लापता हैं। लापता व्यक्तियों में गांव के निवासी और कुछ बाहर से आए मेहमान भी शामिल बताए जा रहे हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि भरथापुर गांव नदी के पार घने जंगल के बीच स्थित है और वहां पहुंचने के लिए नाव ही एकमात्र साधन है। ग्रामीण हर दिन खैरटिया बाजार, जो लखीमपुर खीरी जनपद के अंतर्गत आता है, से सामान की खरीददारी करने इसी रास्ते से आते-जाते हैं। हाल ही में चौधरी चरण सिंह घाघरा बैराज के कई गेट खोले जाने से नदी में जल स्तर और बहाव दोनों काफी बढ़ गए थे। माना जा रहा है कि यही तेज धारा इस हादसे का मुख्य कारण बनी।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया। एसडीएम मिहींपुरवा रामदयाल, तहसीलदार और सुजौली थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर रवाना हो गए। प्रशासन ने तत्काल एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया है, जो राहत और बचाव कार्य में जुटने वाली है। वहीं, स्थानीय लोग भी टॉर्च और नावों की मदद से लापता लोगों की तलाश में लगे हुए हैं।

घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई है। गांव में मातम का माहौल है क्योंकि लापता लोगों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल बताए जा रहे हैं। प्रशासन ने कहा है कि अंधेरा और तेज धारा के कारण रात में खोजबीन में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन जैसे ही परिस्थितियां अनुकूल होंगी, सर्च ऑपरेशन को तेज किया जाएगा।

फिलहाल नदी के दोनों किनारों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आसपास के गांवों में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिला प्रशासन ने सभी लापता लोगों को जल्द से जल्द ढूंढ निकालने का आश्वासन दिया है।

Search
Recent News
Most Popular News
Leave a Comment:

You must Login to post a comment.

No comments yet. Be the first to comment!