News Website Headers

हिस्ट्रीशीटर के किडनैप के बाद भाग रहे बदमाशों की सड़क हादसे में मौत

राज्य राजस्थान

Posted by admin on 2025-10-20 17:56:26

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Views 22


हिस्ट्रीशीटर के किडनैप के बाद भाग रहे बदमाशों की सड़क हादसे में मौत


झुंझुनूं। झुंझुनूं जिले में रविवार रात एक सनसनीखेज वारदात के दौरान हिस्ट्रीशीटर के किडनैप की कोशिश में लगे बदमाशों की गाड़ी ट्रॉले से टकरा गई। भीषण हादसे में दो बदमाशों की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। मृतकों में एक अन्य हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि यह पूरा घटनाक्रम दो आपराधिक गैंगों के बीच लंबे समय से चली आ रही रंजिश का नतीजा है।

घटना देर रात करीब साढ़े 10 बजे की है। जीत की ढाणी निवासी और कुख्यात हिस्ट्रीशीटर डेनिस उर्फ नरेश बावरिया चूरू बाइपास पर स्थित एक शराब ठेके के पास स्कॉर्पियो में बैठा था। तभी दो कैंपर गाड़ियों में सवार होकर छह से अधिक हथियारबंद बदमाश वहां पहुंचे और डेनिस की स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बदमाशों ने हथियार लहराते हुए डेनिस को गाड़ी से बाहर निकाला और अपनी कैंपर में डालकर फरार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने डेनिस की गाड़ी में तोड़फोड़ भी की और जाते समय एक ठेले को भी टक्कर मार दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। राहगीरों को डराने के लिए बदमाशों ने रॉड और लाठियां लहराईं, जिससे कोई भी उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं कर सका।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र राजावत ने ऑपरेशन की कमान संभाली। पुलिस की कई टीमों ने रातभर संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी और बदमाशों की तलाश शुरू की।

भागते समय बदमाशों ने रसोड़ा गांव के पास डेनिस को गाड़ी से फेंक दिया। इसके बाद खुद बचने के लिए तेजी से भागने लगे। लेकिन अजीतगढ़ गांव के पास एक ट्रॉले से उनकी कैंपर टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि हिस्ट्रीशीटर बाबूलाल मुकुंदगढ़ और बदमाश विनोद मीणा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज मंडावा के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि इस पूरी घटना के पीछे कुख्यात गैंगस्टर दीपक मालसरिया का हाथ हो सकता है। डेनिस बावरिया और दीपक मालसरिया के बीच लंबे समय से गैंगवार चल रही है। पुलिस का मानना है कि इस आपसी रंजिश के चलते ही डेनिस को निशाना बनाया गया।

हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया पर मारपीट, लूट, रंगदारी, अवैध हथियार रखने जैसे 12 से अधिक संगीन अपराधों के मामले दर्ज हैं। उस पर पहले भी कई बार हमले हो चुके हैं।









झुंझुनूं के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आपसी गैंग रंजिश का लग रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र शहर में अतिरिक्त नाकाबंदी और गश्त बढ़ा दी गई है। मामले की गहन जांच जारी है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Search
Recent News
Most Popular News
Leave a Comment:

You must Login to post a comment.

No comments yet. Be the first to comment!