News Website Headers

सिलेंडर ब्लास्ट में जिंदा जला व्यापारी, खेतड़ी में देर रात हुआ भीषण हादसा

राज्य राजस्थान

Posted by admin on 2025-10-29 18:21:32

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Views 9


सिलेंडर ब्लास्ट में जिंदा जला व्यापारी, खेतड़ी में देर रात हुआ भीषण हादसा


झुंझुनू : राजस्थान के झुंझुनू जिले में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में हार्डवेयर व्यापारी की सिलेंडर ब्लास्ट से जलकर मौत हो गई। यह हादसा खेतड़ी कस्बे के निजामपुर मोड़ स्थित एक हार्डवेयर की दुकान में हुआ, जहां रात के समय दुकानदार दुकान के अंदर ही सो रहा था। धमाका इतना जबरदस्त था कि लोहे का शटर 60 फीट दूर जा गिरा और दुकानदार का शरीर 20 फीट दूर जाकर गिरा।

थाना अधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि घटना रात करीब 2 बजे की है। धमाके के बाद पूरी दुकान भरभराकर गिर गई और अंदर सो रहे व्यापारी शंकर सैनी (उम्र 28 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास की दुकानों के कांच तक चटक गए और आसपास का इलाका धुएं और आग की लपटों से भर गया।

धमाके के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारी को दुकान से लगभग 20 फीट दूर गिरे हुए हालत में पाया। तुरंत उसे खेतड़ी के अजीत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि दुकान के अंदर रखे पेंट और थिनर की केमिकल प्रतिक्रिया से आग तेजी से फैली और धमाका और भी भयावह हो गया।

स्थानीय निवासी नरेंद्र सैनी ने बताया कि रात करीब 2 बजे तेज धमाके से पूरी कॉलोनी दहल गई। लोग घरों से बाहर निकल आए। देखा तो गली के बाहर हार्डवेयर की दुकान से आग की ऊंची लपटें उठ रही थीं। धमाके की ताकत इतनी थी कि दुकान का शटर 60 फीट दूर एक होटल के पास जाकर गिरा। पास की दुकानों को भी भारी नुकसान हुआ, जिनमें एक बुक शॉप भी आग की चपेट में आ गई।

घटना की सूचना मिलते ही खेतड़ी पुलिस, फायर ब्रिगेड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकान के मलबे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी कैलाश चंद ने बताया कि हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अजीत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सिलेंडर लीक या शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि स्पष्ट कारण फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद ही सामने आएंगे। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और आसपास के व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Search
Recent News
Most Popular News
Leave a Comment:

You must Login to post a comment.

No comments yet. Be the first to comment!