News Website Headers

मुक्ति फाउंडेशन के अंतर्गत स्मिता ठाकरे ने स्कूलों में निःशुल्क "कला और नाट्य" कार्यशाला का आयोजन किया

सामाजिक सामाजिक

Posted by admin on 2025-09-17 17:05:44

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Views 8


मुक्ति फाउंडेशन के अंतर्गत स्मिता ठाकरे ने स्कूलों में निःशुल्क "कला और नाट्य" कार्यशाला का आयोजन किया

मुंबई : महिला सुरक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में दशकों से लगातार काम करती आ रही एनजीओ मुक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष और संस्थापक समाजसेविका स्मिता ठाकरे ने वंचित बच्चों को सशक्त बनाने के निरंतर प्रयास में, स्कूलों में मुक्ति कल्चरल हब की घोषणा की है. यह एक ऐसी निःशुल्क पहल है जो स्लम के वंचित बच्चों के लिए नृत्य, नाटक और अभिनय के वर्कशाप प्रदान करती है।


बता दें कि अनुपम खेर के एक्टर प्रिपेयर्स के सहयोग से यह कार्यक्रम कुशल प्रोफेशनल्स द्वारा प्रैक्टिकल प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जिससे बच्चों में आत्मविश्वास, बातचीत में कौशल, रचनात्मकता, अनुशासन और नेतृत्व के गुणों का विकास होगा। इसके लिए चयन स्कूल स्तर पर होगा, प्रतिभा को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह घोषणा मुक्ति फाउंडेशन के चल रहे भोजन दान अभियान, "आओ भूख मिटाएं" के साथ हुई, मुंबई के ताराबेन मास्टर स्कूल में श्रीमती स्मिता ठाकरे ने उन प्रतिभाशाली बच्चों के लिए पर्सनालिटी डेवलपमेंट कार्यक्रमों की आवश्यकता पर ज़ोर दिया जो प्रशिक्षण का खर्च नहीं उठा सकते।


उन्होंने हमारे देश की संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के लिए मुक्ति कल्चरल हब की शुरुआत की है. परफार्मिंग आर्ट में हुनरमंद छात्रों को ट्रेनिंग देने के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्मिता ठाकरे ने यह मुहिम शुरू की है।

प्रोड्यूसर स्मिता ठाकरे ने कहा कि हमने यह मुहिम प्री स्कूल से शुरू की है. पेट में खाना जाने के बाद इंसान का हुनर बाहर आता है इसलिए मुक्ति फाउंडेशन "आओ भूख मिटाएँ" अभियान चला रही है. मुक्ति कल्चरल हब के माध्यम से स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों को आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य है. फिल्म इंडस्ट्री के कई सीनियर ऐक्टर डायरेक्टर ने भी इस मुहिम से जुड़ने की बात कही है. अनुपम खेर को धन्यवाद देना चाहती हूँ जो हमारी पहल से जुड़े. उद्देश्य है कि स्लम के होनहार बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाए और उन्हें फिल्म, नाटक और म्युज़िक वीडियो मे काम का मौका भी दिया जाए."

मुक्ति फाउंडेशन की इस सार्थक पहलों मे टाइगर श्रॉफ, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर जैसी मशहूर हस्तियों का साथ मिला है. मानव सेवा और समाज सेवा के क्षेत्र में दशको से काम कर रहीं स्मिता ठाकरे एक नेक दिल इंसान हैं।


Search
Recent News
Most Popular News
Leave a Comment:

You must Login to post a comment.

No comments yet. Be the first to comment!