Posted by admin on 2025-09-12 21:23:20
काठमांडू: नेपाल की राजनीति में एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज हो गया है। देश की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने शुक्रवार शाम अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शीतल निवास में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्की नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री बन गई हैं। इससे पहले वह नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश का रेकॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं। अब वह न्यायपालिका के साथ-साथ कार्यपालिका में भी शीर्ष पद पर पहुंचकर नया इतिहास लिख चुकी हैं।
राष्ट्रपति पौडेल ने दिनभर चली राजनीतिक बैठकों के बाद संसद को भंग करने का ऐलान किया और इसके साथ ही सुशीला कार्की की नियुक्ति पर सहमति बनी। जेनरेशन-जेड आंदोलनकारियों और कई राजनीतिक दलों की मांग थी कि संसद को भंग कर अंतरिम सरकार बनाई जाए, ताकि नए चुनाव का रास्ता साफ हो सके। शाम होते-होते यह सहमति बन गई और कार्की को शपथ दिलाकर नई अंतरिम सरकार का गठन कर दिया गया।
नेपाल में यह राजनीतिक संकट तब गहराया जब सरकार ने सोशल मीडिया पर बैन लगाने का फैसला किया। इस निर्णय के खिलाफ हजारों युवा सड़कों पर उतर आए और पूरे देश में प्रदर्शन शुरू हो गए। हालात तब और बिगड़े जब पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाई, जिससे कई लोगों की मौत हो गई। इसके बाद अराजकता का माहौल फैल गया और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को मंगलवार को इस्तीफा देना पड़ा। उनके इस्तीफे के बाद नेपाल में नई अंतरिम सरकार के गठन की कवायद शुरू हुई, जिसका नतीजा अब सामने आ चुका है।
सुशीला कार्की भ्रष्टाचार विरोधी छवि के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने 1979 में वकालत की शुरुआत की और बाद में न्यायिक सेवा में आईं। जुलाई 2016 से जून 2017 तक वह नेपाल की मुख्य न्यायाधीश रहीं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक फैसले दिए, जिनसे लोकतांत्रिक मूल्यों और न्यायपालिका की स्वतंत्रता को मजबूती मिली। उनकी यही सख्त और ईमानदार छवि उन्हें इस राजनीतिक उथल-पुथल के बीच प्रधानमंत्री पद तक ले आई।
भारत से भी उनका गहरा नाता रहा है। उन्होंने वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से राजनीति शास्त्र में मास्टर्स की डिग्री हासिल की थी। इस वजह से भारतीय राजनीतिक और शैक्षणिक माहौल से उनका पुराना जुड़ाव रहा है।
कार्की अब अंतरिम सरकार की कमान संभालेंगी और आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाएंगी। शपथ ग्रहण के बाद जल्द ही छोटे मंत्रिमंडल की घोषणा की जाएगी और उसकी पहली बैठक में प्रतिनिधि सभा को भंग करने की सिफारिश राष्ट्रपति को भेजी जाएगी। माना जा रहा है कि कार्की की अगुवाई में नेपाल जल्द ही नए चुनावों की तैयारी करेगा।
इंस्टाग्राम दोस्ती के नाम पर 92 लाख की ठगी, ईडी की फर्जी रेड का सहारा लेकर वसूले लाखों
अवैध हथियारों समेत यूपी का सप्लायर शिवडी से गिरफ्तार
फरहान अखतर–राशी खन्ना की कैमिस्ट्री ने ‘नैना रा लोभी’ को बनाया खास, रिलिज हुआ नया गाना
मुंबई कांग्रेस ने बीएमसी चुनाव अकेले लड़ने के संकेत दिए
ICU से लैब तक: एआई के सहारे रोगी देखभाल में क्रांतिकारी बदलाव, डॉ. शिवम राय शर्मा ने विकसित किया ऐसा मशीन लर्निंग सिस्टम, जो ARDS जैसी जानलेवा स्थिति को पहले ही पकड़ लेता है
समाज का दर्पण बनती पत्रकारिता और नई दिशाएँ, सूचनात्मक, शिक्षाप्रद और संतुलित मीडिया की वास्तविक आवश्यकता
‘टाइप 1’ मधुमेह वाले एक हजार जरूरतमंद बच्चों के जीवन में नई रोशनी, हिंदुजा फाउंडेशन की अनोखी पहल ने बदली हजारों परिवारों की तस्वीर
नायगांव पुलिस का कारनामा! 60 सीसीटीवी खंगाल कर पकड़ा चोर
अंशिका की रॉकिंग परफॉर्मेंस ने जीता सबका दिल, शिबानी बोलीं—‘रॉक ऑन का रीबूट हुआ, तो तुम ही लीडर’
बिहार चुनाव 2025: महागठबंधन की करारी हार, आरजेडी वोट प्रतिशत में सबसे आगे
बाढ़ के पानी में तैरती रही मां की लाश, पांच साल का मासूम बार-बार मां को पुकारता रहा
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ बोर्ड संशोधन पर रोक की मांग खारिज, जमील मर्चेंट बोले– लड़ाई जारी रहेगी
अंतिम संस्कार से पहले खांसने लगा युवक, ‘ब्रेन डेड’ घोषित युवक अचानक हुआ जीवित
काशी विश्वनाथ मंदिर में 40 साल बाद नई सेवा नियमावली लागू, पुजारियों को राज्यकर्मी का दर्जा, वेतन और सुविधाओं में बड़ा इजाफा
नोरा फतेही और यो यो हनी सिंह की ऑफ-स्क्रीन कैमिस्ट्री ने बढ़ाई हलचल
चिकन बना काल!, पालघर में मां की पिटाई से सात वर्षीय बच्चे की हुई मृत्यु, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
मीट-तेल तो बस बदनाम हैं, हार्ट अटैक की असली वजह 5 गंदी आदतें
खुद को बना रही हैं आदर्श जीवनसंगिनी -तमन्ना का मानना, सही रिश्ता तभी मिलता है जब इंसान तैयार हो
बाबूराव पर बवाल: ‘कपिल शर्मा शो’ को मिला 25 करोड़ का नोटिस
थ्री सीयर में रिलीज हुई फिल्म लव इज फॉरएवर में शिव मिश्रा की धमाकेदार एंट्री
You must Login to post a comment.
No comments yet. Be the first to comment!