News Website Headers

वसई में अपर जिल्हाधिकारी न्यायालय का शुभारंभ, नागरिकों में खुशी की लहर

राज्य महाराष्ट्र

Posted by admin on 2025-11-13 17:00:01

Share: Facebook | Twitter | WhatsApp | LinkedIn Views 7


वसई में अपर जिल्हाधिकारी न्यायालय का शुभारंभ, नागरिकों में खुशी की लहर

वसई वसई तालुका के नागरिकों के लिए न्यायिक कार्यों में बड़ी राहत लाने वाली पहल के तहत गुरुवार को वसई उपविभागीय अधिकारी (एसडीओ) कार्यालय में अपर जिल्हाधिकारी (पालघर) का अपीलीय न्यायालय प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर वकीलों, पक्षकारों और नागरिकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

राजस्व मंत्री के निर्देशानुसार यह व्यवस्था की गई है कि अपर जिल्हाधिकारी (मुख्यालय जव्हार) अब सप्ताह में एक दिन वसई में उपस्थित रहकर राजस्व प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। वसई क्षेत्र में बढ़ती लंबित अपीलों को देखते हुए यह कदम नागरिकों को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान अपर जिल्हाधिकारी भाऊसाहेब गंगाधर फटांगरे का स्वागत अधिवक्ता भरत कृष्णा पाटील ने पुष्पगुच्छ देकर किया, वहीं उपविभागीय अधिकारी शेखर घाडगे का स्वागत अधिवक्ता दर्शना त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता विल्यम फर्नांडिस ने किया।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता मोजेस रॉड्रिग्ज, नंदन भगत, अंजली पाटील, साधना धुरी, धनंजय चव्हाण, प्रकाश कोठावळे, योगेश राऊत सहित अनेक वकील उपस्थित रहे।

उपविभागीय अधिकारी शेखर घाडगे ने कहा कि वसई तालुका में लंबित राजस्व अपीलों के शीघ्र निपटारे के लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सभी प्रकरणों पर जल्द निर्णय लिया जाएगा।

वहीं, अपर जिल्हाधिकारी फटांगरे ने अपने संबोधन में कहा कि शासन के निर्देशानुसार नागरिकों को त्वरित और सुलभ न्याय उपलब्ध कराना ही प्राथमिकता है। उन्होंने वकीलों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक स्थगन से बचा जाए, ताकि मामलों का शीघ्र निपटारा हो सके।








अपर जिल्हाधिकारी न्यायालय की शुरुआत से वसई तालुका के नागरिकों, वकीलों और पक्षकारों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इसे न्यायिक प्रणाली को और सशक्त बनाने वाला कदम बताया है।

Search
Recent News
Most Popular News
Leave a Comment:

You must Login to post a comment.

No comments yet. Be the first to comment!